अमरोहा, उत्तर प्रदेश: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) असली ने वेव इंडस्ट्रीज द्वारा भुगतान को लेकर की जा रही आनाकानी को लेकर हाईवे जाम करने की चेतावनी दी है। मिल द्वारा जल्द से जल्द भुगतान की मांग को लेकर मंडल अध्यक्ष डूंगर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने कहा कि वेव इंडस्ट्रीज लगातार उनके साथ धोखाधड़ी कर रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व की बैठकों में उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के सामने कंपनी ने तीन बार किसानों का बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक 2024-25 का पूर्ण भुगतान नहीं किया गया है।
किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि, अगर 31 जुलाई तक किसानों की शेष धनराशि का भुगतान नहीं किया गया तो यूनियन के कार्यकर्ता धनौरा तहसील के सामने बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे को जाम कर देंगे। इस अवसर पर सचिन कुमार, हाजी साबिर, हकीमुद्दीन, खचेडू सिंह, कपिल प्रधान, दिनेश, नरेश, जयपाल सिंह, कलुवा, मुरेश यादव, शाकिर अली, इश्तियाक अल्वी, जुल्फकार मलिक, खेमपाल सिंह, जगदीश यादव, महिपाल सिंह, जन्म सिंह, नन्हे सिंह और अतर सिंह आदि मौजूद रहे।