मुरादाबाद : गन्ना बकाया भुगतान को लेकर प्रदेश सरकार काफी सतर्क है। 6 अगस्त सहकारी गन्ना विकास समिति बिलारी के सभापति विजयपाल सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें गन्ना किसानों की मांगों का ज्ञापन दिया था। ज्ञापन में बिलारी में बिलारी चीनी मिल पर बकाया गन्ना मूल्य का शीघ्र भुगतान कराने, गन्ने की फसल के विकास के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने, चीनी मिल पर समिति की अवशेष अंशदान धनराशि दिलाने आदि मांगें उठाई थीं।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, गन्ना समिति के सभापति ने बताया कि लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय और गन्ना आयुक्त कार्यालय से गन्ना समिति बिलारी कार्यालय को पत्र जारी कर दिया गया है। इस पत्र में चीनी मिलों पर किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का ब्यौरा मांगा गया है। गन्ना समिति बिलारी के विशेष सचिव आर के पाठक ने बताया कि गन्ना समिति का चीनी मिलों पर बकाया विकास अंशदान का ब्यौरा भी मांगा गया है। गन्ना समिति सचिव के अनुसार बिलारी चीनी मिल पर किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान के लगभग 43 करोड़ रुपये बकाया हैं।