उत्तर प्रदेश: चीनी मंत्री द्वारा बागपत शुगर मिल के विस्तारीकरण की घोषणा संभव

बागपत : विधायक योगेश धामा ने कहा कि, 12 जुलाई को प्रदेश सरकार के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण बागपत दौरे पर आ रहे हैं, और इस अवसर पर बागपत शुगर मिल के विस्तारीकरण को लेकर महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के चलते गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री बागपत शुगर मिल के विस्तारीकरण की घोषणा कर सकते है।

उन्होंने कहा की, मिल की क्रय क्षमता में वृद्धि और जनरेशन प्लांट की स्थापना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के किसानों और गन्ना उत्पादकों के लिए वरदान साबित होगी। कार्यक्रम का आयोजन बागपत शुगर मिल परिसर में होगा, जिसमें मंत्री लक्ष्मी नारायण विस्तार योजना की जानकारी देंगे और भविष्य की रूपरेखा साझा करेंगे। इस मौके पर गन्ना समिति के चेयरमैन कृष्णपाल, गौरव यादव, सुदेश चौहान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here