उत्तर प्रदेश: सहकारी चीनी मिल की क्षमता वृद्धि करने की मांग

हसनपुर : सहकारी चीनी मिल की आम सभा की वार्षिक बैठक में क्षमता वृद्धि की मांग की गई। कहा गया है की, क्षमता वृद्धि के बाद किसानों को पेराई के लिए जादा इंतजार करना नही पड़ेगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी ने शासन से बजट मिलने के बाद क्षमता वृद्धि करने की बात कही। बैठक में डायरेक्टर्स ने कहा कि, करीब आठ साल पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहकारी चीनी मिल की क्षमता वृद्धि दोगुनी करने का भरोसा दिया था, लेकिन अभी तक इसपर कम नही शुरू हुआ है।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर में कहा गया है की, अपर जिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने भरोसा दिया कि, इस संबंध में शासन से बजट जारी होते ही जल्दी कार्य शुरू कराया जाएगा। डेलीगेट ने क्षेत्र की जर्जर सड़क व पुलियों का मुद्दा उठाया। कहा कि सड़क व पुलिया टूटी होने से क्षेत्र के किसानों को चीनी मिलने गन्ना लाने में परेशानी होती है। चीनी मिल द्वारा सड़कों की मरम्मत व विकास कार्य करने के नाम पर धनराशि की कटौती भी की जाती है। इस राशि को विकास कार्य में लगाने की मांग की। इस दौरान उपसभापति रामकिशोर चौहान, प्रधान प्रबंधक रामकेश सिंह, जिला गन्ना अधिकारी मनोज कुमार, राजू राणा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here