उत्तर प्रदेश : आधुनिक गन्ना खेती के लिए किसानों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

बलरामपुर : गन्ना विकास परिषद उतरौला की ओर से 10 चयनित गन्ना किसानों को उन्नत खेती के प्रशिक्षण के लिए उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर भेजा गया। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह एवं इटई मैदा चीनी मिल के महाप्रबंधक डॉ. आर.पी. शाही ने बुधवार को किसानों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि, जिले से कुल 50 कृषक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

शोध परिषद में वैज्ञानिकों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा गन्ने की नवीन प्रजातियों, आधुनिक तकनीक, सहफसली खेती, पेड़ी प्रबंधन, जैव उर्वरकों के उपयोग तथा मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।प्रशिक्षण के दौरान किसानों को वैज्ञानिक व्याख्यान, शोध प्रक्षेत्र भ्रमण और प्रयोगशाला भ्रमण के माध्यम से व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here