उत्तर प्रदेश: चीनी मिल की खोई में लगी आग से लाखों का नुकसान

शामली : शामली शुगर मिल की खोई में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए शामली के साथ ही आसपास के चार जनपदों की दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया। पांच घंटे के अथक प्रयास के बाद आग की लपटों पर तो काबू पाया गया लेकिन खोई के ढेर से धुआं निकल रहा है। बुधवार दोपहर डेढ़ बुढ़ाना रोड की ओर खोई स्थल पर आग लग गई। आसपास के गुजर रहे लोगों ने आग की सूचना मिल के गार्ड को दी। मिल में सायरन बजा और मिल के कर्मचारी पानी की गाड़ी और अन्य उपकरणों को लेकर दौड़ पड़े।

देखते ही देखते आग फैल गई। इस पर दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। शामली की एक बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद कैराना से भी एक बड़ी दमकल की गाड़ी को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत की लेकिन आग आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ की गाड़ियों को बुलाया गया। साथ ही मेरठ के सरधना से भी दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया गया। इस घटना से मिल की लाखों रुपये की खोई जलकर राख हो गई। एफएसओ सतेंद्र कुमार ने बताया कि, आग की सूचना मिली थी। मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर से भी गाड़ियां बुलाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here