शाहजहांपुर : बिहार के गन्ना किसानों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गन्ना शोध परिषद में आयोजित किया गया।अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, बिहार के गया, बक्सर एवं भोजपुर जनपदों से 40 किसानों के दल ने शिविर में हिस्सा लिया है। किसानों को गन्ने की नई प्रजातियों, गन्ने की उपज बढ़ाने की तकनीकी की जानकारी दी जाएगी।शिविर का उद्घाटन गन्ना शोध परिषद के निदेशक वीके शुक्ल ने वर्चुअली किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में व्याख्यान के साथ प्रायोगिक जानकारी भी दी जाएगी। प्रयोगशाला एवं शोध प्रक्षेत्र भ्रमण भी कराया जाएगा।
शोध प्रक्षेत्र पर विभिन्न किस्मों को दिखाने के साथ-साथ उनकी बोआई की विधि एवं कृषि यंत्रों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। सेवरही संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ.सुभाष सिंह भी ऑनलाइन जुड़कर कृषकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।प्रभारी अधिकारी डॉ.अजय तिवारी ने कहा जागरूकता के साथ प्रतिभाग करें। प्रसार अधिकारी डाॅ.संजीव पाठक ने प्रशिक्षण से किसानों की कृषि उत्पादकता में वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इस दौरान डॉ.अरविंद कुमार, डाॅ.अनिल सिंह, डाॅ. एनपी गुप्ता डाॅ. एसपी यादव आदि ने जानकारी दी।