उत्तर प्रदेश: गन्ना भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर गन्ना आयुक्त को भेजा ज्ञापन

लखीमपुर खीरी : चीनी का नया सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है, लेकिन अब भी कई मिलें पिछले सीजन के गन्ने का शत प्रतिशत भुगतान करने में विफल साबित हुई है। मिलों द्वारा भुगतान में देरी से किसान काफी परेशान है, और वो भुगतान करने के लिए गन्ना विभाग पर दबाव बना रहे है। जनपद के किसानों ने बजाज चीनी मिल गोला गोकर्णनाथ, खम्भारखेड़ा और पलियाकलां द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में खरीदे गए गन्ने के बकाया भुगतान समेत अन्य मांगों का ज्ञापन गन्ना आयुक्त को भेजा।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस को भेजे ज्ञापन में कहा कि, तीन माह बाद 29 अगस्त को दर्ज हुई रिपोर्ट स्वागत योग्य है। लेकिन इसमें बजाज ग्रुप के मालिक एवं डायरेक्टर कुशाग्र बजाज का नाम शामिल नहीं किया गया है। उनका नाम भी रिपोर्ट में अंकित कर चार्जशीट दाखिल कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व में भी 2008, 2016 और 2021 में गन्ना भुगतान में लापरवाही पर बजाज चीनी मिलों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए, जिन्हें अंतिम रिपोर्ट लगाकर रफा-दफा कर दिया गया।

खबर में आगे कहा गया है की, किसानों को आशंका है कि इस बार भी रिपोर्ट अधर में न लटक जाए। श्रीकृष्ण वर्मा ने आरोप लगाया कि गोला गोकर्णनाथ सहकारी गन्ना समिति के सचिव बलवंत चौधरी मिल परिसर में रहकर किसानों की शिकायतों को दरकिनार कर रहे हैं। किसानों द्वारा कई बार प्रार्थना पत्र दिए जाने पर भी गन्ना भुगतान नहीं कराया गया, बल्कि अपमानजनक व्यवहार किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि, गन्ना विभाग के अधिकारी किसानों को गुमराह कर रहे हैं और मिल प्रबंधन से मिलीभगत कर रहे हैं। इस कारण दोषियों की गिरफ्तारी और किसानों को बकाया भुगतान कराना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here