मेरठ : रूस से आए डेलिगेशन ने आईपीएल चीनी मिल और जीएम दीपेंद्र खोखर के साथ गन्ने की फसल देखी। रूस से आए वरिष्ठ वैज्ञानिक एलेक्सी लिलिन, अन्ना डेरोफीवा और मोहनदास स्कूल पहुंचे। उनके साथ डॉ. यूएस तेवतिया, डॉ. भानू प्रताप, धर्मेंद्र तालियान भी पहुंचे। उन्होंने स्कूल की सभी कक्षाओं का भ्रमण किया और बच्चों से सवाल पूछे, जिसका बच्चों ने जवाब दिया।
डेलिगेशन इसके बाद दीपेंद्र खोखर के साथ गन्ना किसान ओमकार सिंह के खेत पर पहुंचे और गन्ने की फसल का निरीक्षण किया। उन्होने गन्ना उत्पादन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान आदेश चौधरी, बाबा शाहिद, मुजाहिद, दीपक, जितेंद्र, अजित राणा, सतीश कुमार, डॉ. विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।