सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में गन्ना उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसमे वेस्ट यूपी का बड़ा योगदान रहा है।गन्ना उत्पादन में सहारनपुर जिले को आठवें स्थान मिला है।जबकि मंडल का जिला शामली प्रथम व मुजफ्फरनगर दूसरे स्थान पर है।लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, गन्ना उपज वर्ष 2022-23 को लेकर प्रदेश सरकार ने सूची जारी कर दी है। इसमें सहारनपुर को 844.76 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का गन्ना उपज होने से आठवें स्थान हासिल हुआ है।
शामली जिला 2018-19 से लगातार पांचवीं बार भी प्रदेश का सिरमौर रहा।मुजफ्फरनगर 948.84 दूसरे व 914.96 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गन्ना उपज होने से तृतीय स्थान पर रहा।ऐसे में वेस्ट यूपी के गाजियाबाद को चौथा, बुलंदशहर पांचवां, बिजनौर छठें, बागपत 894 व हापुड़ को 851.16 की उपज होने से सूची में सातवां स्थान हासिल हुआ है। हालांकि प्रदेश के 45 गन्ना उत्पादक जिलों में गाजीपुर 630.92 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज होने से सूबे में सबसे नीचले पायदान पर रहा। इसके अलावा गन्ना उपज में प्रदेश का औसत 839.48 क्विंटल प्रति हेक्टेयर रहा।















