हापुड़ : सिंभावली और ब्रजनाथपुर चीनी मिल से जुड़े किसानों को 8.22 करोड़ का भुगतान किया गया है।इस भुगतान से किसानों को कुछ राहत मिली है। हालांकि, अभी भी मिलों पर 150 करोड़ से ज्यादा बकाया है। जिले के गन्ना किसान मार्च 2025 तक ही गन्ने की आपूर्ति चीनी मिलों को कर चुके थे, लेकिन इसका भुगतान नहीं हुआ है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, आईआरपी की टीम द्वारा बुधवार को 8.22 करोड़ का भुगतान किसानों को करने का दावा किया गया है। इसमें सिंभावली मिल ने 6.18 करोड़ और ब्रजनाथपुर मिल ने 2.04 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। आईआरपी अनुराग गोयल ने बताया कि किसानों को लगातार भुगतान कराया जा रहा है। 8.22 करोड़ उनके खातों में भेजे गए हैं। जल्द ही अवशेष भुगतान भी करा दिया जाएगा।