बुलंदशहर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गन्ना विभाग और चीनी मिलों के अधिकारियों की हुई बैठक में जिलाधिकारी ने चीनी मिलों को किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। इस बैठक में पेराई सत्र 2025-26 के संचालन, गन्ना खरीद, पेराई और गन्ना भुगतान की समीक्षा की गई।
भास्कर में प्रकाशित खबर में कहा गया है की, बैठक के दौरान, हापुड़ जिले की ब्रजनाथपुर और सिम्भावली चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में बुलंदशहर के किसानों से खरीदे गए गन्ने का शत प्रतिशत भुगतान न करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने दोनों मिलों को तत्काल शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान करने के कड़े निर्देश दिए।
खबर में आगे कहा गया है की, बुलंदशहर जिले की चीनी मिलों के गन्ना मूल्य और अंशदान भुगतान की समीक्षा करते हुए, वेव शुगर मिल बुलंदशहर द्वारा टैगिंग आदेश के अनुसार कम भुगतान किए जाने पर भी नाराजगी जताई गई। जिलाधिकारी ने मिल को टैगिंग आदेशानुसार शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही, जिला गन्ना अधिकारी को वेव शुगर मिल को नोटिस जारी करने का निर्देश भी दिया गया।
















