उत्तर प्रदेश : तेंदुए के डर से वन विभाग की टीम के मौजूदगी में गन्ने की छिलाई

शाहजहांपुर: गन्ना किसानों और मजदूरों का तेंदुए के हमले का डर सता रहा है, इसलिए गन्ना छिलाई के लिए वन विभाग की मदद ली जा रही है। बरगदिया गांव में वन विभाग की टीम की मौजूदगी में सोमवार को गन्ना काटने का कार्य किया गया। रविवार को गन्ना की छिलाई के दौरान खेत में तेंदुए के आने की आशंका के चलते मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई थी। इस घटना के बाद वन क्षेत्राधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने एहतियातन गन्ना की छिलाई का काम रोक दिया था।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, वन विभाग की टीम ने कांबिंग कर तेंदुए की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार को सुरेंद्र के खेत में वन दरोगा रोहित पांडेय, वन रक्षक आशीष शुक्ला, वनकर्मी अधीर शर्मा और रमेश की निगरानी में गन्ना काटा गया। वन विभाग की टीम लगातार कांबिंग कर रही थी, ताकि तेंदुए की लोकेशन का पता लगाया जा सके और किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here