उत्तर प्रदेश : कोल्हुओं पर 310 रुपये क्विंटल कीमत पर खरीदा जा रहा है गन्ना

बिजनौर : उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों का पेराई सीजन शुरू होने में अभी भी कुछ समय है, लेकिन प्रदेश में कोल्हुओं का संचालन शुरू हो गया है। कोल्हू चालू होते ही किसानों द्वारा गन्ने की आपूर्ति शुरू की गई है। इन कोल्हुओं पर गन्ना इस समय 290 से 310 रुपये प्रति क्विंटल तक खरीदा जा रहा है। गन्ना मूल्य भुगतान में चीनी मिलों द्वारा की जाने वाली आनाकानी के चलते किसान कोल्हुओं गन्ना भेज रहे हैं।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों के पास फिलहाल कोल्हुओं पर गन्ना डालने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। इस बार कोल्हुओं का संचालन सितंबर के अंतिम सप्ताह से ही शुरू हो गया है। पैजनियां, पावटी, अम्हेड़ा, शरीफपुर, खासपुरा, सोतखेड़ी, जैनुलआबदीनपुर, नवादा तुल्ला, कड़ापुर, नांगलजट, फड़ियापुर, छजुपुरा सादात समेत क्षेत्र के अनेक गांवों में पावर कोल्हू चालू हो चुके हैं। कोल्हू संचालकों के अनुसार चांदपुर मंडी में गुड़ की शुरुआती कीमत 4600 रुपये प्रति क्विंटल तक थी, लेकिन वर्तमान में यह घटकर 4200 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here