बागपत : चीनी उद्योग, गन्ना विकास एवं आबकारी विभाग की अपर मुख्य सचिव वीना कुमारी मीना ने बागपत और रमाला सहकारी शुगर मिल का निरीक्षण किया। मिल का डीपीआर तैयार है और आगामी कैबिनेट की मीटिग में प्रस्ताव रखा जाएगा। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, बागपत सहकारी चीनी मिल का विस्तारीकरण के लिए सरकार ने 688 करोड़ रुपये की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार है। विस्तार होने के बाद मिल की पैराई क्षमता 25 हजार से बढ़कर 50 हजार क्विंटल हो जाएगी।
मिल के उपसभापति कृष्णपाल सिंह ने कहा कि, मिल की क्षमतावृद्धि के लिए ही चीनी उद्योग, गन्ना विकास एवं आबकारी विभाग की अपर मुख्य सचिव वीना कुमारी मीना ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिल की पेराई व्यवस्था, गन्ना आपूर्ति, भुगतान प्रणाली तथा तकनीकी कार्यप्रणाली की विस्तार से समीक्षा की। मिल का विस्तार तो होगा ही उसके साथ एक एथेनॉल प्लांट भी लगाया जाएगा, जिससे किसानों को लाभ होगा और जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

















