बागपत : सहकारी चीनी मिल बागपत की पेराई आज (5 मई) शाम पांच बजे बंद हो जाएगी।मिल गेट क्रय केंद्र को फ्री कर दिया गया, और यहां गन्ना लेकर आए किसानों की भीड़ जुट गई है। इससे दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर गन्ने से भरे वाहनों की लंबी लाइन से जाम की स्थिति रही। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सहकारी चीनी मिल बागपत के मुख्य गन्ना अधिकारी राजदीप बालियान ने बताया कि पेराई का आखिरी होने के कारण सोमवार की सुबह मिल गेट क्रय केंद्र को भी फ्री कर दिया, ताकि जिस किसान अपना बचा हुआ गन्ना पेराई के लिए लेकर आ जाए। पांच मई की शाम पांच बजे मिल बंद करने का प्लान है।
वहीं रमाला मिल ने कई दिन पहले इंडेंट जारी किया था। गेहूं कटाई व गन्ना बुआई के चलते किसान मिल में गन्ना लेकर नहीं पहुंच रहे थे। मिल में तीन दिन से रात में नो केन की स्थिति बन रही थी। इसलिए मिल प्रबंधन ने गन्ना लाने वालों के लिए शिफ्ट फ्री कर दी। गन्ना तौल कराने के लिए किसानों में एक दूसरे से आगे वाहन निकालने की होड़ लग गई। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली एक दूसरे से भिड़कर गन्ना यार्ड में पलट गई। चीनी मिल प्रशासन ने भीड़ कम करने के लिए कूपन प्रणाली व्यवस्था लागू कर किसानों को अपनी ही शिफ्ट में गन्ना लाने के निर्देश दिए है। मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी राम सेवक यादव ने बताया कि, कुछ किसानों द्वारा समय से पहले गन्ना लेकर आने से भीड़ हो गई है। अभी किसानों का इंडेंट रोक दिया गया है। जब तक किसान गन्ना लाएंगे तब तक मिल चलती रहेगी।