नैनीताल : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि धामी सरकार ने गन्ना किसानों की मांग को देखते हुए गन्ने के समर्थन मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि कर किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने दावा किया कि, उत्तराखंड अब गन्ना किसानों को यूपी से भी ज्यादा समर्थन मूल्य देने वाला राज्य बन गया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेगी ने कहा कि प्रदेश में अब शीघ्र प्रजाति वाले गन्ने का मूल्य 375 रुपये प्रति क्विंटल की जगह 405 रुपये हो गया है। सामान्य प्रजाति के गन्ने का समर्थन मूल्य 365 रुपये से बढ़कर 395 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। इसी पेराई सत्र से काश्तकारों को इसका फायदा मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश के 2.98 लाख पंजीकृत गन्ना किसानों को मिलेगा।


















