देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हरिद्वार जिले के गन्ना किसानों से मिले। किसानों ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें 2025-26 पेराई सीजन के लिए गन्ने का स्टेट एडवाइज्ड प्राइस (SAP) घोषित करने के साथ-साथ कई और मुद्दे भी उठाए। इस मौके पर किसानों ने मुख्यमंत्री को गन्ना भेंट किया।
MLA आदेश चौहान और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की अगुवाई में किसानों ने रईसी-बालावाली पुल तक तटबंध बनाने, इकबालपुर-झबरेड़ा-भगवानपुर इलाके में चीनी मिल लगाने, इकबालपुर-झबरेड़ा इलाके में सिंचाई नहर बनाने और डोईवाला मिल से किसानों का बकाया पेमेंट दिलाने जैसी मांगें उठाईं। उन्होंने सरकार से 2025-26 पेराई सीजन के लिए स्टेट एडवाइज्ड प्राइस घोषित करने की भी मांग की। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि गन्ने की कीमत पर योग्य फैसला लिया जायेगा।


















