उत्तराखंड : किच्छा शुगर मिल से गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग

रुद्रपुर: किच्छा शुगर कंपनी में सोमवार को 53वीं वार्षिक साधारण बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग की। चीनी मिल के गेस्ट हाउस में हुई बैठक वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक लेखा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, डॉ. उपाध्याय ने कहा कि खेत की जुताई से लेकर चीनी मिल तक गन्ना पहुंचाने में बढ़ती महंगाई ने किसानों की कमर तोड़ दी है। एक एकड़ में लगभग 300 क्विंटल गन्ने की फसल तैयार करने पर करीब एक लाख 16 हजार रुपये का खर्च आता है, जबकि वर्तमान गन्ना मूल्य के अनुसार किसानों को लगभग एक लाख 20 हजार रुपये ही प्राप्त हो रहे हैं।

इससे किसानों को अपनी मजदूरी तक नहीं मिल पा रही है और वे गन्ना खेती से दूरी बना रहे हैं। उन्होंने गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने की मांग की। वहीं, अधिशासी निदेशक एपी बाजपेयी ने किसानों के सुझावों पर कार्य योजना बनाने का आश्वासन दिया। बैठक की अध्यक्षता सत्येंद्र सिंह ने की। इस दौरान प्रभारी मुख्य अभियंता डीसी पांडे, प्रभारी मुख्य रसायनज्ञ आशीष कुमार त्रिवेदी, प्रभारी मुख्य लेखाकार संजय कुमार पांडेय, प्रभारी गन्ना प्रबंधक ऋषिपाल सिंह, कंपनी सचिव आस्था मोहन सहित सुरेश पपनेजा, प्रताप सिंह, प्रशांत रघुवंशी, सुधीर कुमार शाही, आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here