रूडकी: बकाया भुगतान में विफल इकबालपुर मिल के चीनी की नीलामी करने का फैसला जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है। इससे गन्ना भुगतान के लिए उपयोग किया जाएगा।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इकबालपुर मिल की 350 क्विंटल चीनी की नीलामी होनेवाली है। भगवानपुर तहसीलदार सुशील कुमार सैनी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि, 27 मई को सुबह 11 बजे मैसर्स धनश्री एग्रो इकबालपुर की ओर से बकाया अदा न करने पर 350 क्विंटल चीनी की नीलामी की जा रही है। उन्होंने कहा की, तहसील परिसर में इच्छुक बोलीदाता पहुंचकर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।












