रुड़की : इकबालपुर स्थित लक्ष्मी शुगर मिल ने पेराई शुरू होने से पहले किसानों का 20 करोड़ का भुगतान करने की बात कही है। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार शुगर मिल के महाप्रबंधक अनिल तंवर ने कहा, मिल का पेराई सीजन नवंबर के प्रथम सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि, गत वर्ष का किसानों का करीब 20 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान पेराई शुरू होने से पहले ही दे दिया जाएगा।
महाप्रबंधक तंवर ने कहा कि, शुगर मिल समय पर न चलने से न किसानों और मिल मालिकों दोनों को नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि, कर्मचारियों का एक माह का वेतन पहले ही दे दिया गया है और एक-दो दिन में दूसरे महीने का वेतन भी जारी कर दिया जाएगा। महाप्रबंधक तंवर ने किसानों से अपील की कि वे भी मिल में गन्ने की आपूर्ति समय से करें ताकि पेराई का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।