उत्तराखंड : गन्ना समिति बोर्ड की बैठक हंगामे के चलते निरस्त की गई

लक्सर : सहकारी गन्ना विकास समिति की बोर्ड बैठक हंगामे के चलते निरस्त कर दी गई।अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर में बुधवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में आगामी पेराई सत्र सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होनी थी। निर्धारित समय पर दोपहर एक बजे गन्ना समिति चेयरमैन अनुराग चौधरी की अध्यक्षता और समिति सचिव सूरजभान के संचालन में समिति बोर्ड की बैठक शुरू हुई लेकिन बैठक शुरू होते ही सभागार में निर्वाचित डायरेक्टरों के अलावा मौजूद कुछ लोगों की मौजूदगी पर एतराज जताया गया।

खबर में कहा गया की, इसे लेकर हल्की नोकझोंक के बाद हंगामा भी हुआ। इसपर डायरेक्टर सभागार के बाहर आ गए। मामला बढ़ता देख बैठक को निरस्त कर दिया गया। इस दौरान डायरेक्टर सर्वेश देवी, स्वाति, उपासना देवी, योगेश कुमार, अखिल पंवार, यशवीर सिंह सैनी, शेखर, राजकमल, विनलेश और शासन से नामित डायरेक्टर राहुल सैनी मौजूद रहे। गन्ना समिति के सचिव सूरजभान सिंह ने बताया कि बुधवार को समिति बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी लेकिन बैठक को निरस्त करना पड़ा। शीघ्र नई तारीख तय कर बैठक आयोजित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here