मुंडेरवा चीनी मिल में अब तक किया गया 1.19 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन

लखनऊ: नव स्थापित चीनी मिल मुंडेरवा (बस्ती) का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा दिनांक 21.11.2019 को किया गया था। नव निर्मित चीनी मिल मुंडेरवा द्वारा अपने पहले पेराई सत्र में चीनी मिल प्रारम्भ होने के मात्र डेढ़ माह में ही अपनी पूर्ण पेराई क्षमता 5000 टी.सी.डी. पर पेराई कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। चीनी मिल द्वारा अपनी स्थापित क्षमता से अधिक पर पेराई कार्य किया जा रहा है। मिल द्वारा अब तक 15.24 लाख क्विंटल गन्ना पेराई करते हुए 1.19 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है एवं इस अवधि में 0.68 लाख कु. शीरे का उत्पादन भी किया गया है।

प्रमुख सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि मुडेरवा (बस्ती) चीनी मिल में 27 मेगावाट का को-जनरेशन प्लांट भी स्थापित है जिसमें 16684 मेगावाट (16684000 यूनिट) विद्युत का उत्पादन हो चुका है। उत्पादित विद्युत से चीनी मिल को 7.5 करोड की अतिरिक्त आय हुई है।

मुडेरवा चीनी मिल के संचालित हो जाने से क्षेत्र के गन्ना किसानों की आय के स्रोतों मे निरन्तर बढ़ोत्तरी हो रही है तथा बेरोजगार युवको को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे। मिल को संचालन चीनी मिल क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here