बिजनौर में पांच चीनी मिलों द्वारा शत प्रतिशत गन्ना भुगतान: रिपोर्ट

बिजनौर : जिले की चीनी मिलें भुगतान में प्रदेश के अन्य मिलों की तुलना में आगे है। पेराई सीजन लगभग खत्म हो चूका है, और मिलों ने अब तक किसानों को 93 प्रतिशत बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है। मिलों द्वारा करीब 3200 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया है, जिसमे से पांच चीनी मिलों ने शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है।

‘हिदुस्तान’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, शत प्रतिशत भुगतान करने वाली मिलों में स्योहारा चीनी मिल, बुंदकी चीनी मिल, बहादुरपुर चीनी मिल, चांगीपुर चीनी मिल शामिल है। धामपुर चीनी मिल ने 99 प्रतिशत भुगतान किसानों को कर दिया है और शीघ्र ही चीनी मिल किसानों को शत प्रतिशत बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कर देंगी। डीसीओ पीएन सिंह ने कहा की, जिले की चीनी मिलों ने किसानों को 93 प्रतिशत भुगतान कर दिया है। 5 चीनी मिलों ने अब तक शत प्रतिशत भुगतान किसानों को कर दिया है। शेष भुगतान भी चीनी मिलों से किसानों को जल्द ही करा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here