सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया मुद्दा काफी अहम हुआ है। गन्ना विभाग भुगतान करवाने के लिए प्रयास में जुटी हुई है।
यूनीवार्ता में प्रकाशित खबर के मुताबिक, अगर हम सहारनपुर जिले की बात करें तो यहां की पांच चीनी मिलों पर लगभग 390 करोड़ रुपए का बकाया है और भुगतान में देरी के लिए 29 करोड़ रुपये ब्याज बैठता है।
वही दूसरी तरफ देवबंद स्थित त्रिवेणी चीनी मिल जिले की अकेली ऐसी चीनी मिल है जो गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान कर चुकी है। जिले का गन्ना विभाग अन्य मिलों से भुगतान कराने को खुद का असमर्थ पा रहा है। राज्य सरकार ने भुगतान मामले में कार्रवाई की चेतावनी दी है, बावजूद इसके चीनी मिलें भुगतान में विफल रही हैं। गन्ना मंत्री सुरेश राणा के अनुसार राज्य सरकार जल्द से जल्द गन्ना भुगतान कराएगी।