चीनी मिल के श्रमिकों ने दी अनशन की चेतावनी

अहमदनगर : चीनी मंडी

तनपुरे चीनी मिल के श्रमिकों को पिछले दो साल से तकरीबन 17 करोड़ 50 लाख रुपयों का मासिक वेतन और भविष्य निर्वाह निधि का भुगतान करना बाकि है। सांसद डॉ. सुजय विखे-पाटिल के नेतृत्व में मौजूदा निदेशक मंडल द्वारा बकाया राशि का भुगतान करना होगा, वरना 17 दिसंबर से छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा के सामने अनशन करने की चेतावनी मिल के 246 श्रमिकों ने दी है। श्रमिकों ने ये आवेदन जिलाधिकारी को भेज दिया है और उनसे वेतन बकाया मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई है।

श्रमिकों ने आरोप किया की, डॉ. विखे-पाटिल और निदेशक मंडल वादाखिलाफी कर रहे है। आवेदन में जिलाधिकारी से गुजारिश की गई है की, जल्द से जल्द बकाया वेतन का भुगतान करने की कार्रवाई करें।

चीनी मिल के श्रमिकों ने दी अनशन की चेतावनी यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here