पंजाब के गरीब जरूरतमंदों को 20 लाख किलो चीनी मुहैया कराएगी शुगरफेड

चंडीगढ़: पंजाब के सहकारिता मंत्री एस सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा कहा गया है कि शुगरफेड नोवेल कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए किये गये लॉकडाउन के दौरान गरीब जरुरतमंदों को 20 लाख किलोग्राम चीनी उपलब्ध कराने जा रही है। इसमें से 50,000 किलोग्राम चीनी पहले ही सप्लाई की जा चुकी है।

रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संकट के समय लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए घरों में रखने के लिए गरीबों और जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग को सौंपी गई है। साथ ही शुगरफेड एक किलो चीनी के 20 लाख पैकेट उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि गत रविवार को 50,000 पैकेट भेजे जा चुके हैं और आने वाले दिनों में शेष की सप्लाई भी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम इस आवश्यक वस्तु की उपलब्धता सुनिश्चित करने और इसकी कालाबाजारी पर पूरी रोक रखेंगे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here