शामली में 2020-2021 पेराई सत्र अंतिम चरण में पहुंचा

शामली: जिले में पेराई सत्र अंतिम चरम में पहुंच चूका है, चीनी मिलों के गन्ना खरीद केंद्र अब बंद होने लगे हैं। 20 अप्रैल तक ऊन के 27 और थानाभवन मिल के 18 गन्ना क्रय केंद्र बंद हो चुके हैं।

अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ऊन मिल के गन्ना महाप्रबंधक अनिल अहलावत ने बताया कि, मिल पांच मई से पूर्व अपना पेराई सत्र समाप्त कर देगी। थानाभवन मिल ने 20 अप्रैल तक एक करोड़ 29 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है। थानाभवन और ऊन मिल 30 अप्रैल के बाद मई के प्रथम सप्ताह में अपना पेराई सत्र समाप्त कर देंगी।

शामली चीनी मिल ने एक करोड़ क्विंटल गन्ने की पेराई की है। मिल के डीजीएम करणपाल सरोहा व वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक दीपक राणा ने बताया कि चीनी मिल के पास आठ और नौ लाख क्विंटल गन्ना अवशेष बचा है। दस मई तक शामली चीनी मिल अपना पेराई सत्र समाप्त कर देगी।

डीसीओ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि जिले की चीनी मिलें इस बार एक माह पूर्व अपना पेराई सत्र समाप्त कर देगी। ऊन और थानाभवन मई के प्रथम सप्ताह और शामली मिल भी अपना पेेेराई सत्र जल्दी खत्म करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here