गन्ना किसानों का 284 करोड़ रुपये बकाया भुगतान तत्काल होना चाहिए : शिरोमणि अकाली दल

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने पंजाब सरकार से गन्ना किसानों का 284 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान तत्काल करने की मांग की है, इसके अलावा राज्य में गन्ने का मूल्य (एसएपी) में बढ़ोतरी का आह्वान किया है। ‘एसएडी’ ने कहा कि, अगर ये मांगें पूरी नहीं हुईं तो गन्ना किसानों के न्याय मांगो के लिए पार्टी आंदोलन करेगी। यह निर्णय ‘एसएडी’ की एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी मुख्यालय में इसके अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने की।

‘एसएडी’ अध्यक्ष बादल ने कहा कि, सहकारी मिलों पर किसानों का 188 करोड़ रुपये बकाया काफी चिंता का विषय है।जिसमें 2019-20 पेराई सत्र का 107 करोड़ रुपये और चालू सीजन के लिए 81 करोड़ रुपये बकाया शामिल हैं। निजी चीनी मिलों पर भी किसानों का लगभग 96 करोड़ रुपये बकाया है।उन्होंने ने आरोप लगाया कि, जब सहकारी मिलें किसानों को नियमित भुगतान करने में चूक कर रही थीं, तब भी सरकार ने निजी चीनी मिलों को किसानों के बकाया भुगतान करने का निर्देश नहीं दिया था। किसानों के सभी बकाये ब्याज के साथ भुगतान किए जाने चाहिए।उन्होंने कहा, गन्ना खरीद और विनियमन अधिनियम के गन्ना नियंत्रण आदेश और खंड 3 (3) में कहा गया है कि चीनी मिलों को खरीद के 14 दिनों के भीतर भुगतान करना होगा या फिर देर से भुगतान पर ब्याज का भुगतान करना होगा। सरकार को इस अधिनियम का पालन करना चाहिए और न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here