महाराष्ट्र में 2,942 करोड़ रूपये एफआरपी बकाया…

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

कोल्हापुर : चीनीमंडी

गन्ना आयुक्त कार्यालय के नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार 15 मई के अंत तक, चीनी मिलों के पास लगभग 2,942.26 करोड़ रुपये एफआरपी बकाया है। यह आंकड़ा कुल एफआरपी के 12 प्रतिशत शेष है, जबकि किसानों के बैंक खाते में अब तक 19,567.2 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। राज्य में पेराई सीझन खत्म हो गया हैं।

2018-19 गन्ना सीझन के दौरान, 195 चीनी मिलों ने कुल 952.2 लाख टन गन्ने की पेराई की है। इस हिसाब से कुल देय एफआरपी राशि 22 हजार 172 करोड़ 63 लाख रुपये थी। इसमें से 19,567 करोड़ रुपये (88 प्रतिशत) किसानों के बैंक खातों में जमा किए गए हैं। चीनी आयुक्त द्वारा एफआरपी बकाया मामले में 68 मिलों पर राजस्व प्राप्ति प्रमाण पत्रों के आधार पर जब्ती की कारवाई की गई है।

मिलों द्वारा किसानों के बैंक खाते में पिछले पंद्रह दिनों में 665 करोड़ से अधिक रकम जमा की गई हैं। केंद्र सरकार की सॉफ्ट लोन योजना द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों के अनुसार, बैंकों द्वारा लगभग 900 करोड़ के ऋण को मंजूरी दी गई है। इनमें से मिलों को अभी तक 300 करोड़ रुपये मिले हैं। महीने के अंत तक शेष एफआरपी 10% तक लाने की चीनी आयुक्त कार्यालय की योजना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here