चीनी मिल द्वारा 3.10 करोड़ रुपये का भुगतान

गोरखपुर: आईपीएल शुगर मिल सिसवां ने गन्ना किसानों का 3 करोड़ 10 लाख रुपये का भुगतान किया है। भुगतान से जहां कुछ किसानों को राहत मिली है। वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिल द्वारा अभी भी कुछ भुगतान बकाया है। बकाया भुगतान को लेकर गन्ना विभाग द्वारा निगरानी की जा रही है। गन्ना विभाग बकाया भुगतान के लिए हर मुमकिन कदम उठा रहा है, ताकि किसानों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़ सके।

अमर उजला डॉट कॉम के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी जगदीश चंद्र यादव ने बताया कि, सिसवां मिल द्वारा गन्ना किसानों को भुगतान किया जाना जारी है। जैसे-जैसे चीनी बिक रही है, वैसे-वैसे किसानों के बकाया मूल्य का भुगतान हो रहा है। मिल प्रबंधन को भी नियमित तौर पर भुगतान करने व किसानों को राहत देने का निर्देश दिया गया है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here