सह्याद्री मिल कोरोना सेंटर को की गयी 300 पीपीई कीट की मदद

सातारा : सह्याद्री चीनी मिल के सहयोग से सह्याद्री इंजीनियरिंग कॉलेज में कोरोना सेंटर शुरू किया गया है। इस कोरोना सेंटर में 100 साधारण बेड और 50 ओक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है। इस सेंटर में कराड उत्तर के ज्यादातर मरीजों का इलाज़ किया जाएगा। वरिष्ठ नेता पी.डी. पाटिल के 12 वें पुण्यस्मरण के अवसर पर पी.डी. पाटिल साहेब पानी पुरवठा संस्थान की ओर से सह्याद्री कोरोना सेंटर को 300 पीपीई कीट खरीदने के लिए 1 लाख 10 हजार रूपयें का चेक सौपा गया।

रांकापा के वरिष्ठ नेता शरद पवार द्वारा किये गये आवाहन के चलते सह्याद्री चीनी मिल के सहयोग से सह्याद्री इंजीनियरिंग कॉलेज में सहकारिता और विपणन मंत्री बालासाहेब पाटिल के मार्गदर्शन में कोरोना सेंटर शुरू किया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रकाश पाटिल, निदेशक सुरेशराव पवार, बालासाहेब जाधव, मारुती घोरपडे, दीपक पवार और सुशीला पाटिल उपस्थित थे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here