चीनी की कीमत 3500 प्रति क्विंटल जरुरी…नही तो होगा बड़ा नुकसान

सोलापुर :चीनी की उत्पादन लागत जादा और चीनी की बिक्री कीमत कम होने से मिलें घाटे में है।इस वक़्त मिलों को चीनी बिक्री में प्रति क्विंटल 450 रुपयों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।परिणामस्वरूप, पिछलें सात -आठ वर्षों में कई मिलों को 50 -60 करोड़ का नुकसान हुआ है।कुछ मिलों को 100 करोड़ से जादा घाटा हुआ है।मिलों को भारी वित्तीय कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।दी सासवड माली चीनी मिल के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र गिरमे ने मांग की है की, चीनी उद्योग को बचाने के लिए चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य 3500 रूपयें तय करना चाहिए।इस अवसर पर निदेशक सतीश गिरमे, विजयकांत कुदले, अरविंद जाधव उपस्थित थे।राजेन्द्र गिरमे ने कहा की, चीनी की उत्पादन लागत 3500-3600 रूपयें प्रति क्विंटल है, और केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी 3100 रूपयें प्रति क्विंटल है।नतीजन, मिलों को प्रति क्विंटल 450 रुपयों का नुकसान हो रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here