उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 61,000 लीटर सैनिटाइजर का किया जा रहा है उत्पादन

लखनऊ: मा. मुख्य मंत्री, योगी आदित्यनाथ द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना केे प्रदेश तथा देश में सामुदायिक प्रसार को रोकने व इस महामारी को समूल रूप से नष्ट करने के संकल्प एवं निर्देशों के क्रम में प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग तथा आबकारी विभाग द्वारा इस दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों की कड़ी में जहां एक ओर सैनिटाइजर की बढ़ती मांग के दृष्टिगत प्रदेश की चीनी मिलों में स्थित आसवनियों (distilleries) द्वारा सैनिटाइजर उत्पादन शुरू कराया गया है, वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत विभिन्न शासकीय महकमोंं यथा- जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को निःशुल्क सैनिटाइजर की आपूर्ति भी की जा रही है, साथ ही प्रदेश में स्थित चीनी मिलों के माध्यम से उनके निकटवर्ती सभी सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों का सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा हैै।

उक्त जानकारी देते हुए श्री संजय भूसरेड्डी, प्रमुख सचिव, आबकारी तथा चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा प्रदत लाइसेंस के क्रम में 52 इकाईयों द्वारा सैनीटाइजर 50, 100, 200 एवं 500 मि.ली. के अलावा शासकीय विभागों एवं वाणिज्य कार्य में 1, 5, 10, 20, 35 लीटर के पैक में सैनिटाइजर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इन 52 इकाईयों में 21 चीनी मिलें, 09 डिस्टिलरियां तथा 22 सैनिटाइजर मेन्युफैक्चरिंग कम्पनियां हैं जिनके द्वारा 61,000 लीटर सैनिटाइजर का प्रतिदिन उत्पादन किया जा रहा है और अब तक प्रदेश में 2,55,000 लीटर सैनिटाइजर का कुल उत्पादन किया जा चुका है। इसमें से 1,46,350 लीटर सैनिटाइजर उत्पादन कर मार्किट में सप्लाई किया जा चुकी है और कुल 3,78,800 सैनिटाइजर के पैक्स बिक्री हेतु उपलब्ध कराये जा चुके हैं।

उपर्युक्त निर्मित सैनिटाइजर में से फ्रन्ट लाइन कर्मचारियों के लिए 8,100 लीटर सैनिटाइजर निःशुल्क जिला प्रशासन, पुलिस, अन्य विभागों एवं किसानों के लिए तथा 3,050 लीटर निःशुल्क स्वास्थ्य विभाग के लिए निम्न शुगर मिल्स यथा- डी.सी.एम. श्रीराम-हरियावां एवं अजबापुर, गोविन्द-ऐरा, अवध-हरगांव, सक्सीरिया-बिसवां, डालमिया-जवाहरपुर एवं निगोही, के.एम.-मसौधा, बलरामपुर-बलरामपुर, धामपुर-बिजनौर, उत्तम-बिजनौर, दौराला-मेरठ, सिम्भावली-हापुड तथा निम्न डिस्टिलरियां यथा- रेडिको खैतान-रामपुर, जुबिलेन्ट लाइफ साइन्स-अमरोहा, बेव-अलीगढ़, सरशादीलाल-मंसूरपुर, को-आपरेटिव-सहारनपुर तथा निम्न सैनिटाइजर मैन्युफेक्चरर यथा- वाराहा-सहारनपुर, मेघदूत-लखनऊ, मिमान्सा-लखनऊ।

उक्त के अतिरिक्त इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च (IITR) लखनऊ द्वारा भी सैनिटाइजर का निर्माण शुरू कर दिया गया है तथा आई.आई.टी.आर. द्वारा निर्मित सैनिटाइजर में से 150 लीटर पुलिस आयुक्त, लखनऊ को तथा 150 लीटर नगर निगम, लखनऊ को निःशुल्क उपलब्ध कराया गया जिससे कोरोना महामारी को रोकने में निश्चित रूप से सहायता मिलेगी और क्षेत्र में कार्य कर रहे उपर्युक्त वर्णित विभागों के फ्रन्ट लाइन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की स्वास्थ्य की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here