आठ चीनी मिलों पर अरबों रुपयों का बकाया; मिलों पर मुकदमा दर्ज

लखीमपुर: चीनी मंडी

खीरी जिले के कुल नौ चीनी मिलों में से आठ मिलों के पास गन्ना किसानों का लगभग 11 अरब रुपयों से ज्यादा का बकाया है, केंद्र और राज्य सरकार के कई आदेशों के बावजूद यह आठ चीनी मिलें बकाया भुगतान करने में विफ़ल रही है। मिलों की इस रवैय्ये से किसानों में काफ़ी आक्रोश है, और कई किसान संघठन आंदोलन कर रहे है, दूसरी तरफ मिलों ने चीनी कीमतों में दबाव के कारण तरलता की समस्या का दावा किया है।

खीरी जिले के पांच लाख गन्ना किसान 9 मिलों को अपनी उपज देते हैं। 2018-19 में जिले की कुल नौ चीनी मिलों ने रिकॉर्ड 1227.55 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की। इसके सापेक्ष इन चीनी मिलों को कुल 39.414431 अरब रुपये का भुगतान गन्ना किसानों को देना था । 11 सितंबर तक गन्ना किसानों को कुल 28.181825 अरब रुपये का भुगतान किया है। इस हिसाब से अभी 11.232606 अरब रुपये गन्ना मूल्य भुगतान बकाया है। राज्य सरकार द्वारा गन्ना बकाया भुगतान को लेकर चार चीनी मिलों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, लेकिन फिर भी बकाया भुगतान की समस्या का हल नही निकल सका है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here