कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) : ढांढा स्थित अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड मिल में गन्ना पेराई सत्र 21 नवंबर से शुरू होगा। मिल के अधिशासी अधिकारी आरके गुप्ता ने यह जानकारी दी। आरके गुप्ता ने कहा कि, मिल इस वर्ष पेराई के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने किसानों से अपील की कि, वे पर्ची मिलने के बाद ही गन्ने की छिलाई करें और मिल पर ताजा, साफ-सुथरा गन्ना लाएं।
मिल प्रशासन ने किसानों के गन्ने का भुगतान समय पर करने का आश्वासन दिया है। गुप्ता ने किसानों को भरोसा दिलाया कि मिल प्रशासन उनके साथ पूरी पारदर्शिता और सहयोग के साथ काम करेगा। गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत से जिले के किसानों को फसल की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है। मिल प्रबंधन ने बताया कि इस सत्र के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से पूरी कर ली गई है।


















