तमिलनाडु : चेंगलरायन को-ऑपरेटिव शुगर मिल में गन्ने की पेराई शुरू

विल्लुपुरम: पेरियासेवालाई में चेंगलरायन को-ऑपरेटिव शुगर मिल में 2025-26 के लिए गन्ने की पेराई का सीजन बुधवार को शुरू हो गया। करीब 4,000 किसानों ने करीब 10,347 एकड़ में उगाया हुआ गन्ना मौजूदा सीजन के लिए मिल को सप्लाई करने के लिए रजिस्टर किया है। सीज़न के दौरान मिल में करीब 3.01 लाख टन गन्ने की पेराई होने की उम्मीद थी।

पेराई सीजन का उद्घाटन कलेक्टर शेख अब्दुल रहमान ने किया। एक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, किसानों को हर टन गन्ने पर ₹4,000 दिए जाएंगे। सोसाइटी के उन मेंबर्स को बढ़ावा देने के लिए, जिन्होंने पिछले पेराई सीजन 2024-25 में रजिस्टर किया था और गन्ने की पेराई की थी, ₹349 प्रति टन का सपोर्ट इंसेंटिव जारी किया गया। कुल ₹7.95 करोड़ सीधे गन्ना को-ऑपरेटिव सोसाइटी के मेंबर्स के अकाउंट में क्रेडिट किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here