करनाल : करनाल सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक अदिति ने कहा कि, वर्तमान पेराई सत्र 2025-26 के दौरान शुगर मिल ने 33 दिनों में 10.25 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर ली है। चीनी मिल ने 85,540 क्विंटल रिफाइंड चीनी का उत्पादन किया है। इसके अतिरिक्त मिल ने कुल 124 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया है। इसमें से 79.74 लाख यूनिट उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम को निर्यात करके 5.06 करोड़ अतिरिक्त शुद्ध लाभांश प्राप्त किया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होंने बताया कि चीनी मिल ने गन्ना किसानों को 23 दिसंबर तक की गई गन्ना आपूर्ति का 30.70 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है। सहकारी चीनी मिल वर्तमान समय में अपनी शत प्रतिशत तकनीकी क्षमता के साथ पेराई कर रही है। यह मिल शत प्रतिशत प्रदूषण के मानकों के अनुसार चल रही है। इसी संदर्भ में वायु प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए वायलर पर आधुनिक तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसिपिटेटर लगाया गया है। प्रबंध निदेशक ने किसानों से साफ-सुथरे गन्ने की आपूर्ति करने की अपील की है।
















