रूडकी : उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेड़ी ने किसानों का 13.84 करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना समितियों को भेज दिया है।उत्तम शुगर मिल का चालू पेराई सत्र पांच नवंबर से शुरू हुआ है। मिल प्रबंधन की ओर से पेराई सत्र शुरू होने के बाद से लगातार प्रति सप्ताह गन्ना भुगतान किया जा रहा है। मिल द्वारा बुधवार को 10 जनवरी तक का भुगतान गन्ना समितियों को भेजा गया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, शुगर मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह लांबा ने कहा कि चालू पेराई सत्र में अब तक मिल की ओर से कुल 152.76 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा, इस बार शुगर मिल गन्ना की कमी से जूझ रही है। दिसंबर माह में मिल को 24 घंटे में मात्र 10 से 12 घंटे की पेराई के लिए ही गन्ना उपलब्ध हो पाया।वर्तमान पेराई सत्र में अब तक शुगर मिल की ओर से 42.12 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है जबकि पिछले पेराई सत्र में इसी अवधि तक 54.50 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई थी।

















