बिजनौर: स्योहारा थानाक्षेत्र के अवध चीनी मिल के पावर प्लांट में एसी का कंप्रेशर फटने से दो मजदूर घायल हो गए। घायलों को मुरादाबाद के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यह हादसा मंगलवार दोपहर हुआ, जब चीनी मिल के पावर प्लांट में एसी में गैस भरते समय कंप्रेशर फट गया।
इस दुर्घटना में ठेका मजदूर अरमान व कादिर निवासी हयातनगर स्योहारा घायल हो गए। चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष सुखवीर सिंह ने कहा की, कंप्रेशर फटने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।