कर्नाटक की चीनी मिल में दुर्घटना

हसन, कर्नाटक: चन्नारायणपटना के श्रीनिवासपुरा स्थित हेमवती सहकारी चीनी मिल का डस्ट कैचर गत रविवार को एक विस्फोट के बाद ढह गया। जिसके बाद गन्ना पेराई को लेकर अब किसान चिंतित है।

बॉयलर से जुड़ा डस्ट कैचर एक भारी धमाके के साथ फटकर गिरा। उस समय आसपास खड़े मिल के कर्मचारी अपनी सुरक्षा के लिए दौड़कर दूर चले गये। राहत भरी बात यह है की इसमे कोई घायल नहीं हुआ। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। डस्ट कैचर को फिर से इंस्टॉल कर दिया गया है।

इस चीनी मिल को एक प्राइवेट कंपनी मैनेज करती है। इस कंपनी ने चीनी मिल के नवीनीकरण का काम शुरू किया था और 29 मार्च को यहां पेराई का काम शुरु होना था। इस कंपनी ने डस्ट कैचर को इंस्टॉल करने के लिए दिल्ली की एक कंपनी को नियुक्त किया था।

श्रवणबेलगोला के विधायक सी.एन. बालकृष्ण और एमएलसी एम.ए.गोपालस्वामी ने घटनास्थल का दौरा किया। बालकृष्ण ने संवाददाताओं को कहा कि कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया गया है और उनसे कहा गया है कि वे यूनिट को फिर से लगाएं और चीनी मिल को जल्दी चालू करें।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here