चेक बाउंस मामले में चीनी मिल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू

हरिद्वार : उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक की तरह उतरांचल के गन्ना किसान भी बकाया भुगतान से काफ़ी परेशान है। प्रदेश की इकबालपुर चीनी मिल से जुड़े हजारों गन्ना किसानों की परेशानी बढ़ गई है। चीनी मिल की ओर से पिछले तीन साल का गन्ना भुगतान नहीं किया गया है, बकाया भुगतान को लेकर किसान चिंतित हैं। इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का दो साल का 258 करोड़ रुपये का बकाया है। चीनी मिल की ओर से दिए गए आठ करोड़ रुपये के चेक भी बाउंस हो चुके हैं। चेक बाउंस होने पर चीनी विभाग की ओर से मिल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। चीनी मिल के गोदामों पर बैंक, भगवानपुर तहसील और गन्ना विभाग ने ताले जड़ दिए हैं।

गन्ना किसान लगातार परेशान हैं, और वे आरोप लगा रहे है की ना तो सरकार और ना ही चीनी मिल भुगतान कर रही है। किसान भुगतान के लिए नजरे लगाए बैठे है।  ऐसे हालात में आने वाले समय में किसान चीनी मिल को गन्ने की आपूर्ति नहीं करेंगे। गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल ने कहा की चीनी मिल पर बकाया चुकाने के लिए दवाब बनाया जा रहा है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here