खेतों में गन्ना होने के बावजूद चीनी मिल बंद करने का आरोप

हसनपुर: उत्तर प्रदेश में चीनी सीजन अपने अंतिम दौर में पहुंच चूका है, कई मिलें बंद हुई है और कई बंद होने की तैयारी में है। कई जिलों में खेतों में अभी भी पेराई योग्य गन्ना होने के बावजूद मिलें बंद करने की तैयारी चल रही है। जिससे किसानों में नारजगी है।

लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, भारतीय किसान संघ ने आरोप लगाया की, खेतों में गन्ना खड़ा होने के बावजूद किसान सहकारी चीनी मिल 28 अप्रैल को पेराई बंद करने की फिराक में है। भारतीय किसान संघ ने किसानों को नुकसान पहुंचाकर मिल बंद करने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। संघ ने मांग की है की, जब तक गन्ना खत्म नही होता, तब तक मिल को चलाना होगा। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा का कहना है कि,चीनी मिल प्रबंधन ने यार्ड में गन्ने की आवक कम दिखाने के लिए 26 अप्रैल को गन्ना लदे वाहन बाहर खड़े कर दिए। मिल प्रशासन मिल को 28 अप्रैल को बंद करने की कोशिश में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here