नकदी संकट के बीच चीनी मिलों को चीनी बिक्री केन्द्र खोलने का प्रोत्साहन

 

सिर्फ पढ़ो मत अब सुनो भी! खबरों का सिलसिला अब हुआ आसान, अब पढ़ना और न्यूज़ सुनना साथ साथ. यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

पुणे, 31 जनवरी (PTI) महाराष्ट्र में चीनी कारखानों द्वारा नकदी संकट का सामना करने तथा गन्ना किसानों के बकाये को खत्म करने की समस्या से जूझने के साथ सरकार अब चीनी मिलों को खुदरा बिक्रीकेन्द्र खोलने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

राज्य के चीनी आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने बुधवार को पुणे जिले के शिकारपुर में श्रीनाथ म्हसकोबा शुगर फैक्ट्री के बाहर पहले बिक्रीकेन्द्र का उद्घाटन किया।

गायकवाड़ ने यह भी बताया कि किसानों को भुगतान नहीं करने वाली चीनी फैक्टरियों के खिलाफ उनका कार्यालय कार्यवाई कर रहा है तथा पिछले तीन दिनों में उसने 650 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है।

म्हसकोबा चीनी फैक्ट्री के बिक्रीकेन्द्र ने 32.50 रुपये प्रति किलो की दर से चीनी बेची, जो बाजार दर से दो रुपये कम है।

गायकवाड़ के अनुसार, राज्य में 174 चीनी मिलें हैं जिनपर सामूहिक रूप से किसानों का 5,319 करोड़ रुपये का बकाया है। उन्होंने कहा कि विगत तीन दिनों में 39 मिलों से 650 करोड़ रुपये वसूले गए।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here