अमरोहा : क्रय केंद्र को लेकर किसानों का हंगामा

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश में आगामी पेराई सीजन शुरू करने की तैयारी चल रही है।चीनी मिलों द्वारा किसानों के लिए गन्ना क्रय केंद्रों का आवंटन किया जा रहा हैै, लेकिन कई जगह क्रय केंद्र को लेकर विवाद हो रहें है।हाल ही में अमरोहा में गन्ना क्रय केंद्र बदलने की मांग को लेकर किसानों ने गन्ना समिति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि, पिछले करीब दो साल से हम मांग कर रहे हैं कि हमारे गन्ना क्रय केंद्र बान प्रथम, बान द्वितीय, आवी हफीजपुर व फाजलपुर को स्योहरा मिल से हटाकर मिलक नारायनपुर मिल के साथ जोड़ा जाए।किसानों ने दवा किया कि,गन्ना सचिव एवं जिला गन्ना अधिकारी द्वारा क्रय केंद्र बदलने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके क्रय केंद्र नही बदला गया।आंदोलनकारी किसानों ने चेतावनी दी है कि, अगर उनके केंद्र को स्योहारा शुगर मिल से हटाकर मिलक नारायनपुर शुगर मिल से नहीं जोड़ा गया तो अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here