शामली : जनपद के कई किसान अब भी पिछले सीजन के गन्ना भुगतान के इंतजार में है। बार बार मिल प्रबंधन से भुगतान करने की मांग करने के बावजूद किसानों का शत प्रतिशत भुगतान नहीं हुआ है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने पंचायत की, और इस पंचायत में गन्ना भुगतान न होने पर शामली गन्ना मिल का बहिष्कार करने का फैसला किया।
गांव कंडेला में शेखूपुरा, हिंगोखेड़ी व जगनपुर गांव के किसानों की पंचायत हुई। मिलों के बकाया भुगतान में विफल होने से किसानों के सामने कई परेशानियां खड़ी हो गईं हैं। कंडेला के पूर्व प्रधान रामबीर सिंह चौहान ने कहा कि, शामली मिल बकाया भुगतान में विफल साबित हुई है, और किसानों ने मिल के बहिष्कार का निर्णय लिया है।