गन्ना मूल्य न बढ़ाने को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन की घोषणा

लखनऊ, 11 दिसंबर: उत्तर प्रदेश के किसानों ने राज्य में गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी करने और बकाये का भुगतान करने की मांग पर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया तथा मौजूदा कीमतों पर असंतोष जताते हुए जमकर नारेबाजी भी की।

किसानों की यह प्रोटेस्ट रैली जब राज्य विधानसभा की ओर बढ़ी तो प्रशासन ने उसे रास्ते में ही रोक दिया और रैली के आयोजकों के साथ बातचीत कर उनकी मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया। बाद में, यहां पत्रकारों से बातचीत में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) वैभव मिश्रा ने बताया कि किसानों ने गन्ने की एमएसपी बढ़ाने तथा दो अन्य मांगों को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा, “किसानों की रैली विधानसभा की ओर जा रही थी। हमने उनके साथ बातचीत की जिसके बाद वे रैली को रोकने के लिए सहमत हो गए।“

रैली के दौरान किसानों ने गन्ने की फ़सल को आग लगाकर अपना विरोध प्रदर्शित किया तथा ‘जय जवान, जय किसान’ और ‘भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए।

भारतीय किसान यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर राज्य के अन्य हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here