हरियाणा: सरस्वती मिल को मिली एथेनॉल उत्पादन क्षमता बढ़ाने की अनुमति

यमुनानगर: सरस्वती चीनी मिल को एथेनॉल उत्पादन क्षमता बढाने की अनुमति मिल गई है। पंजाब केसरी में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल पहले प्रति दिन 1 लाख लीटर एथेनॉल उत्पादन करती थी, लेकिन अब उत्पादन क्षमता बढ़ाने की अनुमति मिलने से प्रति दिन 1 लाख 60 हजार लिटर उत्पादन किया जायेगा।

पेराई सीजन की बात की जाये तो इस बार सरस्वती मिल 181 दिन शुरू थी, और इस दौरान 166.36 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई।मिल के मुख्य प्रबंधक एसके सचदेवा ने बताया कि, पिछले सीजन में 15 लाख 43 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन हुआ था, जबकि इस बार 16 लाख 25 हजार क्विंटल हुआ है। मिल ने 3.30 लाख टन चीनी का  निर्यात किया है। मिल के एथेनॉल प्लांट की दिसंबर 2021 में स्थापना की गई थी। सचदेवा के अनुसार, गन्ना एफआरपी  और चीनी एमएसपी में कोई तालमेल नहीं है। उन्होंने कहा, हमने सरकार से गन्ना एफआरपी  और चीनी एमएसपी में तालमेल बैठाने की मांग की ताकि मिलें नुकसान होने से बचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here