गन्ना बकाया को लेकर चीनी सहसंचालक कार्यालय में हंगामा…

नांदेड : चीनी मंडी

परभणी जिले की महाराष्ट्र शुगर इस मिल ने कई साल पहले के गन्ना पेराई का किसानों को अभी तक भुगतान नही किया है। कई बार आवेदन देकर भी किसानों को उनका हक का पैसा नही मिला है, इसको लेकर सेंकडो किसानों ने बुधवार को यहां प्रादेशीक सहसंचालक (चीनी) कार्यालय के सामने आंदोलन किया। गुस्साए किसानों ने जमकर नारेबाजी की और कांच तोड़ दिए, कुर्सियां फेंक दी। इसके बाद शिवाजीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। शिवसेना के किसान नेता प्रल्हाद इंगोले के नेतृत्व में सेंकडो किसानों ने आंदोलन किया।

2014 -2015 के पेराई सीजन में महाराष्ट्र शुगर ने गन्ने की पेराई की थी, लेकिन उसका किसानों को भुगतान करने में मिल प्रबंधन विफ़ल रहा था। किसानों का आरोप है की बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने चीनी आयुक्त के साथ साथ प्रादेशीक सहसंचालक (साखर) कार्यालय में शिकायत की थी, लेकिन किसानों की शिकायतों को दरकिनार कर दिया गया था। चीनी आयुक्त कार्यालय ने मिल की संपती जब्त करने और किसानों का भुगतान करने का आदेश दिया था। महाराष्ट्र शुगर मिल के अध्यक्ष पर मुदखेड पुलिस ठाणे में मामला दर्ज कराया गया था। उस समय अदालत ने 50 लाख रुपयों का भुगतान करने के बाद जमानत दी थी। यह राशि नांदेड के सहसंचालक (साखर) कार्यालय में जमा की गई है। इस मिल को लातूर के एक कद्दावर राजनेता की टट्वेन्टी -ट्वेन्टी कंपनी को बेच दिया है, जिसकी किसानों को भी भनक नही हुई है, और उस समय भी किसानों का बकाया भुगतान नही किया गया है। जिससे किसानों में काफी आक्रोश है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here