शरदकालीन गन्ने की बुवाई का प्रारंभ

निगोही, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में शरदकालीन गन्ने की बुवाई शुरू हो गई है। प्रदेश की मिलें सक्रिय रूप से बुवाई में शामिल है। डालमिया चीनी मिल की ओर से भी रामपुर बसन्त गांव में मंगलवार को शरदकालीन गन्ने की बुवाई कराई गई। इस मौके पर गन्ना किसानों को ट्रैंच विधि से अधिक गन्ने की बोआई की सलाह दी गई।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल के उप-महाप्रबंधक देवदत्त शर्मा ने हरवीर सिंह के खेत में गन्ना डाल शरदकालीन गन्ने की पहली बोआई कराई। देवदत्त शर्मा ने कहा कि, किसान को 0118, 94184, 15023, 14201 व 13235 आदि की बोआई करें। वरिष्ठ प्रबंधक रूपलाल ने किसानों को ट्रैंच विधि से सहफसली फसल करने की सलाह दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here